बच्चा गोद में लिए ड्यूटी कर रही महिला, मां-टीचर का एकसाथ निभा रही फर्ज, लोग बोले- मां तुझे सलाम

बच्चा गोद में लिए ड्यूटी कर रही महिला, मां-टीचर का एकसाथ निभा रही फर्ज, लोग बोले- मां तुझे सलाम

मां ऐसी होती है जो अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकती। जब कभी बच्चों पर परेशानी आती है, तो मां उस परेशानी का खुद मुकाबला करती है लेकिन अपने बच्चे को कुछ भी नहीं होने देती। मां शब्द में पूरी दुनिया समाई है।

मां अपने कर्तव्य से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती है। आजकल के समय में बहुत से लोगों का ऐसा सोचना है कि मां बनने के बाद महिलाएं कमजोर हो जाती हैं और वह कोई सपना नहीं देख सकतीं। परंतु बच्चा और परिवार ही एक महिला के लिए सब कुछ होता है।

मां की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है। मां की तारीफ में तो शब्द भी कम पड़ जाएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो एक मां और बच्चे से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने छोटे से मासूम बच्चे के साथ टीचर की ड्यूटी करती दिख रही है।

बच्चे को गोद में लिए टीचर की ड्यूटी कर रही महिला

आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक मां अपने छोटे से बच्चे के साथ टीचर की ड्यूटी करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपने एक हाथ में अपने बच्चे को पकड़ा हुआ है। वहीं दूसरे हाथ से महिला ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पढ़ाती हुई नजर आ रही है। महिला का यह वीडियो बच्चे के प्रति उसके समर्पण को दर्शा रहा है। यह महिला मां और टीचर का फर्ज एक साथ निभा रही है।

 

आपको बता दें कि मां और गुरु का रिश्ता ऐसा होता है जिनके काम गिने नहीं जा सकते हैं और ना ही कभी इनकी कीमत चुकाई जा सकती है। मां होना जिस तरह एक बड़ी जिम्मेदारी है, उसी प्रकार टीचर का रोल भी इससे कम नहीं होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला यह दोनों ही भूमिकाएं एक साथ बखूबी तरीके से निभाते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिला अपनी गोद में बच्चे को पकड़े हुए क्लास में पढ़ा रही है। बच्चा एकदम शांत अपनी मां को पढ़ाते हुए देख रहा है और सारे स्टूडेंट पूरा ध्यान देते हुए अपनी टीचर की बात सुन रहे हैं। यह टीचर बच्चों को किताबी ज्ञान सिखाते-सिखाते जिंदगी का पाठ भी सिखा रही है। इस वीडियो को @AnkitaP11821586 नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा गया है कि “सफ़र की कठिनाइयां, मंजिल की खूबसूरती बयां करती हैं।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपना प्यार बरसा रहे हैं और मां की तारीफ कर रहे हैं।

यूजर्स दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर यह लिखा है कि “इस वीडियो…. को देख कर प्रसन्न हूँ, जब आप इस कक्षा को पढ़ा रहे तब, मैं वहाँ एक विद्यार्थी आपसे पढ़ रहा था, यानी मैं वहाँ मौजूद था।”

एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “दिल तो बहुत कुछ कह रहा। लेकिन लिखने को कोई शब्द नही। मां तुझे सलाम।”

एक और यूजर ने यह लिखा है कि “बहुत शानदार। सफर की कठिनाइयों को दूर कर आगे बढ़ना ही इंसान को सफलता दिलाती है।”

एक और अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “आसान नहीं होता बच्चे को गोद में लेकर कोई काम कर पाना, लेकिन हम माएं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहती है।” इसी तरह से यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *