‘मैं डिविलियर्स नहीं बनना चाहता, क्योंकि…’ तूफानी शतक लगाने के बाद सूर्या के सिर चढ़कर बोला घमंड, ABD को लेकर दिया अटपटा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में सूर्य की तरह अपनी चमक बिखेर रहे हैं. बीते गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक ठोककर एक बार फिर सूर्या ने कीर्तिमान अपने नाम किया है. सूर्यकुमार यादव को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, चहल टीवी पर उन्होंने मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स के साथ अपनी तुलना पर बड़ा बयान दिया.
Suryakumar Yadav नहीं बनाना चाहते हैं अगले एबी डी विलियर्स
दरअसल, कीवी टीम के खिलाफ महज 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेलकर सूर्या ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक ठोका. सूर्या के दोनों शतक विदेशी सरजमीं पर आये हैं. इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला डेब्यू शतक ठोका था. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
चहल टीवी पर जब युजवेंद्र चहल ने एबी डी विलियर्स के सन्दर्भ में एक सवाल पूछा, इसपर सूर्या (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘दुनिया में मिस्टर 360° सिर्फ एक है और वो हैं एबी डी विलियर्स. मैं अपने तरीके से खेलने की कोशिश करता हूं और अगला सूर्यकुमार यादव बनना चाहता हूं.’ भारत के मिस्टर 360 डिग्री के इस जवाब की क्रिकेट के गलियारों में जोर-शोर से चर्चा हो रही है.
सूर्या के शॉट्स में दिखाई देती है एबी डी विलियर्स की झलक
बता दें कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के शॉट्स में क्रिकेट फैंस और कई दिग्गजों को एबी डी विलियर्स की झलक दिखाई देती है. जैसे मैदान के चारों ओर एबीडी शॉट्स लगाने में माहिर हैं. ठीक उसी तरह सूर्यकुमार भी चारों दिशाओं में चौके और छक्के लगाने में माहिर हैं. सूर्या से जब उनके खेलने के तरीके को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘सीक्रेट आपका इंटेंट होता हैं और इसी के साथ आपको खुद भी आनन्द लेना है. उस समय ये काम के बारे में भी हैं जो हम प्रैक्टिस सेशन के दौरान करते हैं. हमारा इंटेंट सही होगा, तो सबकुछ सही होगा.’