सौरव गांगुली का घर किसी महल से नहीं है कम, 48 कमरों वाला देखें इनका शानदार घर

सौरव गांगुली का घर किसी महल से नहीं है कम, 48 कमरों वाला देखें इनका शानदार घर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ सौरव गांगुली दुनिया भर में शुमार हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 49वा जन्मदिन मनाया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्में सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के जरिए दुनिया भर में सफल मुकाम हासिल किया। भले ही वो लंबे समय से क्रिकेट से संन्यास लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन उनका नाम क्रिकेटर के रूप में लोगों के दिलों में हमेशा कायम रहेगा। फिलहाल सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्य संभाल रहे हैं।

सौरव गांगुली का आलिशान घर

बता दें कि सौरव क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अपने परिवार के साथ कोलकाता में ही रहते हैं। सौरव गांगुली का परिवार कोलकाता के सबसे रईस परिवारों में से एक है। बताते चलें कि सौरव गांगुली का पूरा बचपन कोलकाता में अपने आलिशान बंगले में गुजरा है। वहीं अब वो यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी डोना, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वो अपने इसी बंगले में रहते हैं।

48 कमरों वाला शानदार घर

सौरव गांगुली का बंगला आलिशान महल से कम नहीं है। कोलकाता के बेहाला में बनी सौरव गांगुली की हवेली बीरेन रॉय रोड पर बनी हुई है। जिसकी खूबसूरती देख आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। चार मंजिला ईमारत के रूप में डिजाईन की गई इस कोठी में कुल 48 कमरें मौजूद हैं। बता दे के सौरव गांगुली ने घर की दीवारों पर अपनी मां का पसंदीदा सफेद रंग ही करवा रखा है। यही नहीं बल्कि घर की दीवारों के साथ-साथ सोफे, टेबल और पर्दों तक सभी के रंग सफेद ही हैं।

इसके अलावा उनके घर में एक खूबसूरत गार्डन एरिया भी मौजूद है। यहां पर सौरव गांगुली कई बार योग और मैडिटेशन करते हुए भी देखें गए हैं। सौरव गांगुली उन अमीर हस्तियों में शुमार हैं, जिन्होंने शानदार खेल प्रदर्शन से काफी दौलत और शोहरत हासिल की थी। यही वजह है कि आज उनके पास संपत्ति भी करोड़ो में मौजूद है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिली तमाम ट्रोफीज को भी अपने घर में बखूबी सजा के रखा है। फिलहाल आप यहां देख सकते हैं सौरव गांगुली के आलिशान बंगले की खूबसूरत तस्वीरें।

65 साल पुराना है बंगला

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सौरव गांगुली और उनका परिवार इस वक्त जिस बंगले में रह रहें हैं वो 65 साल पुराना है। बात अगर सौरव के पिता चंडीदास गांगुली की करें तो वो कोलकाता के मशहूर प्रिंटिंग बिजनेसमैन थे। इसके चलते ही वो कोलकाता के सबसे रईस परिवारों में गिने जाते हैं।

उनके बंगले में बंगाली संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है। इंटीरियर्स की बात करें तो सबसे आगे लिविंग रूम है। इसी के साथ लिविंग एरिया में टीवी भी लगा हुआ है। घर का हर हिस्सा बेहद बड़ा है। गांगुली ने अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रखते हैं। इसके लिए उन्होंने घर में ही एक बड़ा जिम और एक क्रिकेट पिच भी बना रखा है।

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *