Shani Dev: शनिवार की सुबह इन चीजों का दिखना शनि देव की कृपा का शुभ संकेत! बदल जाती है किस्‍मत

Shani Dev: शनिवार की सुबह इन चीजों का दिखना शनि देव की कृपा का शुभ संकेत! बदल जाती है किस्‍मत

Morning Good Luck Signs: शनि देव की कृपा वारे-न्‍यारे कर देती है. जब भी व्‍यक्ति पर शनि देव मेहरबान होते हैं, उसके कुछ संकेत मिलने लगते हैं. शनिवार की सुबह मिले ये खास संकेत बताते हैं कि आपकी जिंदगी बदलने वाली है.

शनि की कृपा के संकेत: शनि देव का नाम आते ही डर का भाव मन में आ जाता है क्‍योंकि शनि की बुरी नजर जिंदगी बर्बाद कर देती है. हालांकि शनि की कृपा जिंदगी संवार देती है. दरअसल, शनि कर्मों के अनुसार फल देने वाले देवता हैं. ऐसे में जो लोग बुरे कर्म करते हैं,

उनका शनि देव से डरना लाजिमी है. हालांकि जब शनि कृपा करते हैं जो जीवन में कई शुभ घटनाएं होने लगती हैं. कामों में सफलता मिलने लगती है, आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है, मान-सम्‍मान मिलने लगता है. इसलिए कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति बहुत मायने रखती है. आज हम जानते हैं कि शनि की कृपा होने से पहले कैसे संकेत मिलते हैं.

शनिवार की सुबह के शुभ संकेत

शनि देव जब मेहरबान होते हैं तो ऐसे जातक को कुछ खास संकेत भी मिलने लगते हैं. मसलन उसे शनिवार की सुबह कुछ खास चीजें दिख सकती हैं, जो बताती हैं कि शनि देव उस पर प्रसन्‍न हैं. आइए जानते हैं वो कौनसी चीजें हैं, जिनका शनिवार की सुबह नजर आना शनि देव की कृपा का साफ संकेत होता है.

सफाईकर्मी को झाड़ू लगाते देखना: शनिवार की सुबह यदि आपको सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए दिखे तो मान लें आपके नसीब खुलने वाले हैं. श्‍ह शनि देव की कृपा का साफ संकेत है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है. संभव हो तो सफाईकर्मी को कुछ दान दें.

भिखारी: शनिवार की सुबह भिखारी का नजर आना भी बहुत शुभ माना जाता है. शनि की कृपा का पूरा लाभ पाने के लिए भिखारी को दान जरूर दें.

काला कुत्ता: शनि देव को कुत्‍ता बेहद प्रिय है. शनिवार की सुबह काले कुत्‍ते का नजर आना बहुत शुभ होता है. काले कुत्‍ते को भोजन जरूर दें. आपके जीवन के सारे संकट दूर होंगे और तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलेंगे.

काला कौवा: शनिवार की सुबह-सुबह काले कौवे का नजर आना भी शनि देव के आप पर मेहरबान होने का इशारा है. कौवे को भोजन जरूर दें. वहीं कौवा यदि आपके सिर को छूकर निकल जाए या चोंच मारे तो यह शनि देव के आप पर नाराज होने का इशारा है.

काली गाय: गाय को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है. सुबह-सुबह गाय के दर्शन होना बहुत शुभ होता है. यदि शनिवार की सुबह आपको काली गाय नजर आए तो यह आपके जीवन की सारी परेशानियों के खत्‍म होने का इशारा है. गाय को रोटी जरूर खिलाएं. संभव हो तो गाय की पूजा भी करें.

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.