रिवाबा जडेजा की संपत्ति पति के मुकाबले हैं जीरो बराबर, लग्जरी कारो से आलीशान बंगलों के मालिक हैं रवींद्र जडेजा

रिवाबा जडेजा की संपत्ति पति के मुकाबले हैं जीरो बराबर, लग्जरी कारो से आलीशान बंगलों के मालिक हैं रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी के समय में अपनी चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं. एशिया कप के दौरान लगी चोट बेहद गंभीर थी जिसके चलते उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी. क्रिकेट की दुनिया से दूर होने के बाद भी रवींद्र जडेजा सुर्खियां बटोर रहे हैं

इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा हैं. दरअसल गुजरात में जल्द चुनाव होने वाले हैं जिसमें रिवाबा जडेजा बीजेपी की ओर से खड़ी हो रही हैं. बीजेपी ने रिबाबा को जामनगर से टिकट दिया है. चुनाव से पहले हलफनामा जारी हुआ है जिसके माध्यम से जडेजा के परिवार के बारे में कुछ खास बातें पता चली हैं.

रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति

गुजरात में होने वाले चुनाव में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा बीजेपी की ओर से खड़ी हुई हैं. चुनाव से पहले हलफनामा जारी किया गया है जिसके माध्यम से जडेजा की कुल संपत्ति के बारे में पता चला है. इसके जरिए पता चला है की जडेजा की कुल संपत्ति 70 करोड़ से अधिक है. ये आकड़े उनकी चल और अचल दोनो संपत्तियों को मिला कर बनी है.

उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा 57.60 लाख रुपयों की हकदार हैं. वहीं रवींद्र जडेजा के नाम 34 करोड़ की अचल संपत्ति है और उनकी पत्नी के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है. इतना ही नहीं जडेजा जामनगर और राजकोट में कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दुकानों के मालिक हैं और इन दोनो शहरों और अहमदाबाद में रवींद्र जडेजा के नाम 6 आलीशान बंगले भी हैं.

रवींद्र जडेजा का करियर ग्राफ

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के करियर की बात करें तो वो बेहतरीन रहा है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 2523 रन निकले हैं और वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 242 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके बाद वनडे मैचों की बात करें तो वो रवींद्र जडेजा ने 171 मैच खेले हैं.

जिनमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2447 रन जड़े हैं और गेंदबाजी करते हुए 189 विकेट हासिल किए हैं. न केवल इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्कि जडेजा का घातक प्रदर्शन आईपीएल में भी देखने को मिला है. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए कई कारनामे किए हैं.

आईपीएल में अब तक उन्होंने 210 मैच खेले हैं जिनमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2506 रन जड़े हैं और गेंदबाजी करते हुए 132 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ जडेजा ने आईपीएल में ऑलराउंडर हर्षल पटेल की गेंद पर एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. इसी के साथ ही सीएसके की जीत में जडेजा का बड़ा योगदान रहा है.

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.