इस बच्ची की लिखावट है ऐसी की, कंप्यूटर भी देख ले तो शर्मा जाए, कुछ लोग कहते है की इस बच्ची की लिखावट गॉड गिफ्टेड है

Prakriti malla beautiful handwriting story: हम अक्सर सुनते है की हर किसी के अंदर एक बहुत अच्छी बात होती है, या हर एक के अंदर कुछ ना कुछ ख़ास होता है. भगवान ने हर किसी को एक कला दी है किसी को गाने की तो किसी को लिखने की तो एक लड़की ऐसी भी है जिसकी राइटिंग देखकर ही लोग कह रहे है की आने वाले समय में यह बहुत बड़ी स्टार बनने वाली है.
Prakriti malla beautiful handwriting story –
क्योंकि इस बच्ची की राइटिंग ने अपने देश में ही नहीं भारत में भी अपना दबदबा जमा दिया है. एक छोटी सी बच्ची इतना अच्छा लिखती है आपको यकीं नहीं होगा पर जो आप तस्वीर देख रहे हो यह इसी बच्ची के हाथों से लिखी हुई है. अब
आप सोच रहे होंगे की यह तो किसी कंप्यूटर से प्रिंट आउट निकाला हुआ है तो नहीं साहब ऐसा कुछ नहीं है. Prakriti malla beautiful handwriting story दरअसल आप की जानकारी के लिए बता दे की, नेपाल की रहने वाली है यह बच्ची.
इस बच्ची की राइटिंग इतनी अच्छी है की नेपाल में ही नहीं भारत में भी इससे सम्मान मिल रहा है. इस बच्ची का नाम है प्रकृति मल्ला और यह नेपाल की रहने वाली है. नेपाल के ही एक स्कूल में पढ़ती है. ज्यादा पैसों वाली नहीं है इसलिए सरकारी स्कूल में ही पढ़ती है पर इनकी राइटिंग देखकर बहुत से
स्कूल वाले इन्हे अपने स्कूल लेजाना चाहते हैं. यहाँ तक की अनेक संस्थाओ ने इनकी पढाई का खर्चा भी उठा लिया है. प्रकृति मल्ला कहती है की जबसे वो लिखना सीखी है ऐसे ही लिखती आ रही है, मैं शब्दों को जोडकर और मन से लिखती हूँ अब मेरी राइटिंग इतनी अच्छी हो गई है की लोग मेरी राइटिंग की तारीफ करने लगे है.
सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल –
भारत और नेपाल में इस लड़की की लिखावट को बहुत सम्मान मिला. सोशल मीडिया की मदद से बहुत सी हेल्पिंग राशी भी इस लड़की को मिल चुकी है. यहाँ तक की अन्य देश के लोगों ने भी इनकी मदद करने के लिए आगे हाथ बढाये है. नेपाल जैसे छोटे से देश में इस बच्ची ने अपनी राइटिंग की मदद से नेपाल का नाम रोशन किया है.
वहीँ भारत के लोगों ने इनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ की है. कुछ लोगों ने यह भी कहा की यह किसी कंप्यूटर से लिखा गया है तो कुछ मीडिया एजेंसी इस बच्ची तक पहुंची और इस बात का पता लगाया तो उन्होंने यह राइटिंग उसी लड़की की पाई उसके बाद से इस लड़की की काफी तारीफ़ हो रही है.
लिखावट की वजह से आते है अच्छे अंक –
प्रकृति माला Prakriti malla beautiful handwriting story कहती है की मुझे बहुत बार अनेक सवालों के उतर नहीं आते हैं पर मेरी लिखावट की वजह से मुझे अच्छे अंक मिल जाते है. जबसे वो अच्छा लिखने लगी है तभी से उसके अंको में इजाफा होता गया है. आज वो स्कूल में टॉप भी करती है
और लोग उसकी लिखावट की तारीफ़ भी करते हैं. प्रकृति ने कहा की किसी ने मेरी राइटिंग को सोशल साइट्स पर अपलोड किया उसके बाद से लोग मुझसे मिलने आते है और मेरी लिखावट देखते है. मुझे बहुत अजीब लगता था पहले पर अब आदत सी हो गई है क्योंकि लोग मुझे सम्मान देते है और मैं बहुत खुश हूँ