पाकिस्तानी कलाकार ने छुए गोविंदा के पैर, कहा-हमने आपकी वजह से ही एक्टिंग सीखी

पाकिस्तानी कलाकार ने छुए गोविंदा के पैर, कहा-हमने आपकी वजह से ही एक्टिंग सीखी

हाल में ही फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अचीवर्स नाइट सेरमनी  दुबई में हुई थी जिसमें बॉलीवुड के अलावा पाकिस्तान के भी कलाकार उपस्थित थे इस दौरान बहुत सी चीज देखने को मिली जिसे देखकर फैंस काफी खुश होकर लेकिन जो काम एक पाकिस्तानी कलाकार फहाद मुस्तफा ने गोविंद के साथ किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया गोविंदा को देखते ही फहाद मुस्तफा स्टेज से उतरकर गोविंदा के पास आ गए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए गोविंदा फहाद मुस्तफा के इस एक्शन से हैरान रह गए उन्होंने भी फहाद  से हाथ मिलाया और गले लगा लिया

पास में ही रणवीर सिंह  भी बैठे हुए थे फहाद  मुस्तफा उनसे भी मिले और उनकी तारीफ की रणवीर सिंह के साथ हाथ मिलाया और गले भी लगे पद फहाद  मुस्तफा गोविंदा से आशीर्वाद लेने के बाद अपना दिल खोल कर रख दिया उन्होंने कहा कि गोविंदा की वजह से ही वह आज एक्टर बने है

फहाद  ने गोविंदा के पैर छुवे ,लिया आशीर्वाद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फहद मुस्तफा गोविंदा के पैर छूते और गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि मैंने गोविंदा सर की वजह से ही एक्टिंग करनी शुरू की थी हम आपके फैन्स  है और हमें पाकिस्तान में लगता था कि जो भी एक्टिंग करनी है वह आपके जैसे ही करनी है सर हम आपके बहुत बड़े फैन हैं और फैन ही रहेंगे हमारी खुशकिस्मती है कि आज हम स्टेज पर खड़े हैं जहां आप भी हमारे साथ खड़े हैं एक बार फिर से गोविंदा सर के लिए तालियां होनी चाहिए क्योंकि यह सच में सपने पूरे होने जैसा है मैं दिल से चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत दोबारा इकट्ठा होकर एक साथ अच्छा अच्छा काम करें

साल 2016 से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा भारत में बैन

बता दें कि साल 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से दोनों देशों के कलाकारों ने एक से के एक साथ काम करने पर बैन लगा दिया गया था जो आज भी बरकरार है फहाद  मुस्तफा पाकिस्तानी फिल्म स्टैंड इंडस्ट्री के जाने-माने बड़े कलाकार है वह सिंधी एक्टर सलाहुद्दीन मुनियों के बेटे हैं उन्होंने पाकिस्तान इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्में की है और लोग जिन्हें पाकिस्तान में काफी ज्यादा पसंद करते हैं

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.