PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में रौंदकर सीरीज को किया अपने नाम, टीम के जश्न का वीडियो हुआ वायरल

PAK W vs IRE W: बुधवार को आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज में करारी मात दी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 34 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसी बीच आयरलैंड टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे सभी खिलाड़ी बस में हैं और जीत का जश्न मना रही हैं।
बता दें कि इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में पाक टीम 133 रनों पर ढेर हो गई।
आयरलैंड की टीम ने मनाया जश्न
आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम (PAK W vs IRE W) को तीसरे टी20 मुकाबले में 34 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। ऐसे में सभी खिलाड़ी बेहद खुश थी क्योंकि इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में उन्हें 0-3 से मात मिली थी लेकिन टी20 सीरीज को जीतकर उनके भीतर उत्साह बढ़ा हुआ नजर आया। बस में सभी ने जमकर जश्न मनाया और गाना भी गाया। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आयरलैंड की टीम किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ जीती है। यह कारनामा आयरलैंड की पुरुष टीम भी नहीं कर सकी है। इसके साथ भी एशिया में महिला टी20 टीम की यह पहली जीत भी है।
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि इस मैच (PAK W vs IRE W) में आयरलैंड की कप्तान डेलानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम की तरफ से एमी हंटर ने 35 गेंदों पर 40 और गैबी लुईस ने 46 गेंदों में 71 रन बनाए। इसके बाद ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 37 रनों का योगदान दिया।
वहीं, पाकिस्तान की तरफ से जवेरिया खान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए। उनके आलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सकी। वहीं, आयरलैंड की तरफ से लॉरा डेलानी और अरलीने कैली ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि जेन ने दो विकेट हासिल किये। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से निदा डार, नशरा और घुलम ने 1-1 विकेट चटकाया।