‘सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ…’ केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव के लिए बोली ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल

‘सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ…’ केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव के लिए बोली ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच दूसरा टी20 मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से करारी मात दी। इसी के साथ भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-1 से आगे हो गया है। भारत से मिली करारी हार के बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने क्या कहा, आइये इसपर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में कीवी टीम 126 रनों पाए ढेर हो गई।

करारी हार पर क्या बोले कप्तान केन ?

kane Williamson nz vs ind

भारत से मिली करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बेहद निराश नजर आए। उन्होंने बताया कि टीम ने अच्छा प्रयास नहीं किया। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की पारी ने मैच को छीन लिया। उन्होंने सूर्या की पारी की जमकर तारीफ भी की।

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

”यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। सूर्या की पारी बहुत ही शानदार थी। मैंने अब तक जितनी भी पारियां देखी हैं उनमें से ये बेहतरीन थी। उसमे से कुछ शॉट मैंने पहले कभी नहीं देखे। सभी शॉट्स आश्चर्यजनक थे। ”

उन्होंने आगे कहा,

”हमें गेंद से गति नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी गति नहीं मिली। यह निराशाजनक था। फिर से, मैं सूर्यकुमार के बारे में कहूंगा, उनकी पारी अलग थी।”

अंत में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

”रनों को चेज करने में गेंद थोड़ी स्विंग हुई और भारत ने कुछ स्विंग हासिल कर अच्छा प्रदर्शन किया। हमें इन क्षेत्रों पर काम करने और सुधार करने की जरूरत है।”

वहीं, कीवी कप्तान ने फिर सूर्या की तारीफ करते हुए कहा,

”कभी-कभी एक विशेष पारी भी हो सकती है, सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।”

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.