MP: प्यार की खातिर मुस्लिम लड़की ने अपनाया सनातन धर्म, मंदिर में लिए 7 फेरे

MP: प्यार की खातिर मुस्लिम लड़की ने अपनाया सनातन धर्म, मंदिर में लिए 7 फेरे

मंदसौर में एक मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए सनातन धर्म अपना लिया. दोनों की मुलाकात टिकटॉक के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई, शादी के लिए दोनों के परिवार तैयार नहीं थे. इसलिए दोनों घर छोड़कर भाग गए. कुछ दिन बाद लड़की ने सनातन धर्म अपना लिया वो नाजनीन से नैंसी गोस्वामी बन गई.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए सनातन धर्म अपना लिया. जानकारी के मुताबिक, गुना की रहने वाली नाजनीन बानो की मुलाकात मंदसौर के रहने वाले दीपक गोस्वामी से टिकटॉक के जरिए हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

अगल-अलग धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. प्रेमी भी किसी भी हाल में एक दूसरे से जुदा नहीं होना चाहते थे. दोनों ने अपने अपने परिजनों को समझाने की हर मुमकिन कोशिश की. मगर, किसी ने उनकी एक न सुनी.

कुछ दिन बाद दोनों घर से भाग गए. दीपक ने परिवार को बताया कि नाजनीन धर्म बदलकर सनातन धर्म अपनाने को तैयार है. इसलिए परिवार मान गया और समाज के लोगों से सलाह कर गुरुवार रात को गायत्री मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए और शादी के गठबंधन में बंध गए.

शादी से बेहद खुश हैं दोनों

शादी के बाद नाजनीन का नाम बदलकर नैंसी गोस्वामी किया गया. नैंसी और दीपक दोनों ही बालिग हैं. नैंसी और दीपक का कहना है कि वो अपनी शादी से बेहद खुश हैं और आगे भी इसी तरह एक दूसरे का ख्याल रखेंगे. नैंसी 19 साल की है और उसने 9वीं तक पढ़ाई की है. वहीं, दीपक 22 साल का है और वह कॉमर्स फर्स्ट इयर का छात्र है.

इस मौके पर चेतन्य सिंह, आश्रम से संत युवाचार्य मनमणि महेश जी महाराज और समाजसेवियों की उपस्थिति में नैंसी और दीपक की शादी गायत्री मंदिर में हुई. इस मौके पर नैंसी को आशीर्वाद देने संत पहुंचे थे. बता दें, मंदसौर में ही पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है.

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.