नीता अंबानी के फ़ोन की कीमत है इतनी की आप उससे खरीद सकते है आलीशान घर

एशिया के सबसे अमीर आदमी है मुकेश अंबानी है ये तो हम सब ही जानते है और आये दिन वो सुर्खियों में भी बने ही रहते है, बता दे की मुकेश अंबानी की पत्नी भी अपनी एक्सपेंसिव चीज़ो और लक्ज़री के लिए चर्चा में बनी ही रहती है , आज हम आपको बताएंगे की नीता अंबानी कितना एक्सपेंसिव मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करती है जिसकी कीमत सुन कर आप भी हो जायँगे “shocked”
नीता अंबानी एक सक्सेसफुल बिज़नेस वूमेन है , वो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन भी है और तो और नीता अंबानी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की क्रिकेट टीम “मुंबई इंडियंस” की मालिक है | नीता अंबानी एक लग्जरी लाइफ जीती है, वो मुंबई के सबसे आलिशान और महल जैसे दिखने वाले घर “एंटिला” में रहती है और तो और ये ही नहीं वो सबसे एक्सपेंसिव स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए भी जानी जाती है |
अब आप सोच रहे होंगे की नीता अंबानी के स्मार्टफोन में ऐसी क्या ख़ास बात है जिसके लिए वो इतनी चर्चित हुई , बता दे नीता के फ़ोन की जितनी कीमत है उसमे आप एक आलिशान बंगला भी खरीद सकते है | नीता के स्मार्टफोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है यानी 311 करोड़ रूपये | इस मोबाइल का नाम है फाल्कन सुपरनोवा आई-फ़ोन , iphone 6 का ही एक मॉडल है जिसे 2014 में लांच किया गया था|
इस फ़ोन की पूरी बॉडी 24 कैरट गोल्ड और गुलाबी सोने से बनाई गयी है और ये मॉडल ख़ास तौर तैयार किया गया है , ये एक limited adition है | साथ ही इसके पीछे एक गुलाबी रंग का हीरा भी लगाया गया है | इस मोबाइल को जितनी खासियत से डिज़ाइन गया है उतनी ही इसकी सेक्यूरिटी का भी ख़याल रखा गया है , ये मोबाइल काफी सिक्योर है और इसका एक्सेस सिर्फ नीता अंबानी के पास ही है, इसे कोई हैक नहीं कर सकता |