बेटी के साथ कैंची धाम पहुंचे विराट और अनुष्का, बाबा को दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का किया पाठ

बेटी के साथ कैंची धाम पहुंचे विराट और अनुष्का, बाबा को दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का किया पाठ

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and anushka sharma) गुरुवार सुबह-सुबह कैंची धाम (Kainchi Dham) पहुंचकर बाबा नीम करौली (Neeb Karoli) की प्रतिमा के आगे दंडवत होकर प्रणाम किया। इस दौरान उन्हें देखकर हर कोई स्तब्ध हो गया।

Virat Kohli and anushka sharma reached kainchi dham : कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का शर्मा भी बाबा नीम करोली के अनन्य भक्त है। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी के साथ कैची धाम में करीब दो घंटे बिताए। एक बार फिर दोबारा आने का वादा कर वह अन्यत्र रवाना हो गए। उनका कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया था।

दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया

गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी के साथ कैंची धाम पहुंचे। सुबह-सुबह विराट के पहुंचने की किसी को भनक नहीं लगी। विराट ने पत्नी व बच्ची संग बाबा के दर पर मत्था टेका। दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

jagran

आरती में शामिल हुए विराट और अनुष्का

मंदिर ट्रस्ट के प्रदीप साह भय्यू से बाबा नीम करोली के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई। विराट रवाना होने लगे तो मंदिर ट्रस्ट सदस्यों ने उन्हें आरती की जानकारी दी। विराट ने आरती के बाद ही जाने का फैसला लिया। आरती में शामिल होने के बाद विराट बेहद खुश दिखे।

विराट-अनुष्का ने दोबारा आने का किया वादा

मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से दोबारा पुन: आने का वादा किया। वापसी में कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। बेहद गोपनीय ढंग से दो वाहनों से पहुंचे विराट वापसी में एक बार फिर अन्यत्र रवाना हो गए। इस दौरान जया प्रसाद, गिरीश तिवारी, नरेश तिवारी, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.