आलिया के बाद वरुण और आलिया के घर आया नन्हा मुन्ना मेहमान, दादा बने एक्टर डेविड धवन…..,देखें फोटो

आलिया के बाद वरुण और आलिया के घर आया नन्हा मुन्ना मेहमान, दादा बने एक्टर डेविड धवन…..,देखें फोटो

बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के घर भी खुशियों ने दस्तक दे दी है! जी हां दरअसल वरुण धवन के घर में भी एक नए बच्चे का स्वागत किया गया है! दरअसल अभिनेता के फिल्म मेकर भाई रोहित धवन और भाभी जानवी धवन ने आज अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है! बता दें कि जानवी ने मुंबई के पीडी हिंदूजा अस्पताल में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और इसके साथ ही धवन परिवार में खुशियां ही खुशियां दिखाई दे रही है!

वही पहले ही रोहित धवन और जानवी धवन एक बेटी के माता-पिता है! वही 4 साल पहले यानी कि साल 2018 में यह कपल एक बेटी के माता-पिता बन गए! वहीं अब बेटे के जन्म के बाद दोनों ही माता-पिता की खुशियों में चार चांद लग गए हैं! वहीं रोहित धवन और जानवी धवन ने साल 2012 में धूमधाम से गोवा में शादी रचाई थी!

वरुण धवन के भाई रोहित धवन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने साल 2011 में बॉलीवुड फिल्म देसी बॉयज से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में जॉन इब्राहिम और अक्षय कुमार के साथ दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह भी दिखाई दिए थे! वहीं उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म ढिशुम का निर्देशन भी किया है इसमें उन्होंने वरुण धवन जॉन इब्राहिम के साथ काम किया है!

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च के महीने में इसी साल वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने भी अपनी भाभी जानवी धवन के लिए बेबी शावर रखा था और इस दौरान अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी शामिल हुई थी! वही अंशुला कपूर ने बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी!

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published.