67 वर्ष के बुजुर्ग ने घर बैठे बनाया इलेक्ट्रिक कार, महज 5 रुपये में 60 Km चलती है

67 वर्ष के बुजुर्ग ने घर बैठे बनाया इलेक्ट्रिक कार, महज 5 रुपये में 60 Km चलती है

कहते हैं न, “आवश्यकता हीं आविष्कार की जननी है।” इस बात को सही साबित किया है केरल (Kerala) के रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग एंटनी जॉन (Antony John) ने, जो कि पेशे से एक करियर कंसल्टेंट हैं। बता दें कि, वे रोजाना अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाकर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर ऑफिस जाते थे लेकिन बारिश या गर्मी के दिनों में उन्हे स्कूटर से ऑफिस जाने-आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने एक इलेक्ट्रिक कार बना डाला, जो केवल 5 रुपये के खर्च में 60 किमी की दूरी आसानी से तय कर लेती है।

इलेक्ट्रिक कार बनाकर निकाला अपनी परेशानियों का हल

67 वर्षीय बुजुर्ग एंटनी जॉन (Antony John) केरल (Kerala) के कोल्लम जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूटर से ऑफिस जाने की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए वर्ष 2018 में एक इलेक्ट्रिक कार बनाने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने कार बनाने की सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना शुरू कर दिया। इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कार को बनाने के लिए दिल्ली से इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी तथा अन्य जरूरी कॉम्पोनेंट्स को मंगवा लिया।

गैराज के मैकेनिक्स की मदद लेकर किया कार का डिजाइन

एंटनी (Antony John) ने अपनी कार को बनाने के लिए एक गैराज के मैंकेनिक्स से अपना आइडिया तथा इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन को शेयर किया। फिर इस मैंकेनिक्स के साथ मिलकर कार के बॉडी और मैकेनिक्स पर काम करना शुरू कर दिया।

बता दें कि, देश में कोरोना के दौरान लगी लॉकडाउन के कारण वे अपने प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर सके। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से उन्होंने इस पर अपना काम करना चालू कर दिया और कुछ हीं दिनों में अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाकर तैयार कर लिया।

2 से 3 लोग बैठकर कर सकते हैं आसानी से सफर

एंटनी के द्वारा बनाए हुए इस इलेक्ट्रिक कार में 2 से 3 लोग आसानी से बैठकर सफर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने में उनकी 4.5 लाख रुपये की खर्च आई है।

एंटनी के द्वारा बनाए हुए इस इलेक्ट्रिक कार का फीचर्स

एंटनी (Antony John) ने अपने 67 वर्ष की उम्र में भी इतना खूबसूरत कार को डिजाइन किया है, जो वाकई में काफी शानदार है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, ऐक्सेलेरेटर, हेडलाइट्स, फॉग लैंप, इंडिकेटर्स सहित ड्राइविंग सीट के पीछे 2-3 बच्चों के बैठने की भी जगह बनी हुई है। अगर इस कार की अधिकतम स्पीड की बात करें तो 25 kmph है तथा इसकी बैटरी रेंज 60 किलोमीटर की है।

चार्ज होने में नहीं लेती ज्यादा समय

इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात यह है कि इसको फुल चार्ज होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। इसके अलावा इसे आराम से चलाया जा सकता है। चूकि इस कार के साइज छोटी है, जिस कारण इसको वहां भी लेकर जाया जा सकता है, जहां अन्य कोई कारे नहीं जा सकतीं है।

pinal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *